मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने किया धार का दौरा, विकास कार्यों का लिया जायजा - विकास कार्यों की समीक्षा

इंदौर संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने धार जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा की.

Indore division commissioner Akash Tripathi
इंदौर संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी

By

Published : Jan 9, 2020, 3:38 PM IST

धार।इंदौर संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी धार जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने धार जिला पंचायत सभागृह में जिले के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया.

इंदौर संभाग कमिश्नर ने किया धार जिले का दौरा

समीक्षा बैठक के बाद कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने धार जिला पंचायत द्वारा बनाई जा रही धारावी कंपोस्ट खाद की कार्यप्रणाली को देखा और उसे संचालित करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के इस कार्य की तारीफ भी की.

कमिश्नर त्रिपाठी ने बताया कि इस बैठक के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर जिले के समस्त अधिकारियों से योजना संबंधित फीडबैक लिया है, वहीं जिले में पौधारोपण को लेकर जिला पंचायत में बेहतर काम किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गौशाला निर्माण में भी अच्छा काम हुआ है. जिनका अब निरीक्षण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details