धार।इंदौर संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी धार जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने धार जिला पंचायत सभागृह में जिले के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया.
कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने किया धार का दौरा, विकास कार्यों का लिया जायजा - विकास कार्यों की समीक्षा
इंदौर संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने धार जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा की.
समीक्षा बैठक के बाद कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने धार जिला पंचायत द्वारा बनाई जा रही धारावी कंपोस्ट खाद की कार्यप्रणाली को देखा और उसे संचालित करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के इस कार्य की तारीफ भी की.
कमिश्नर त्रिपाठी ने बताया कि इस बैठक के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर जिले के समस्त अधिकारियों से योजना संबंधित फीडबैक लिया है, वहीं जिले में पौधारोपण को लेकर जिला पंचायत में बेहतर काम किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गौशाला निर्माण में भी अच्छा काम हुआ है. जिनका अब निरीक्षण किया जाएगा.