धार। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की मान्यता नहीं होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज पर कार्रवाई की गई. विभाग द्वारा धार के सागर इंटरनेशनल लॉ कॉलेज बंद कर दिया है. ऐसे में यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों को अन्य महाविद्यालय में ट्रांसफर किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कुछ बच्चों के एडमिशन अन्य महाविद्यालयों में हो गए हैं. वहीं अन्य बच्चों को भी विश्वविद्यालय में 15 दिनों का समय दिया है. ताकि उनके एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
मान्यता को लेकर होगी नए सिरे से जांच
निजी विधि महाविद्यालय की मान्यता निरस्त होने के कारण 43 छात्रों को दूसरे महाविद्यालय में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय कर रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इस संबंध में बच्चों से संपर्क कर उन्हें दूसरे कॉलेजों में एडमिशन दिला रहा है. वहीं धार के विधि महाविद्यालय का मामला सामने आने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने तय किया है कि कॉलेजों की मान्यताओं को लेकर नए सिरे से जांच की जाएगी. बिना मान्यता चल रहे कॉलेजों पर शिकंजा कसा जाएगा.