मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूठी पहलः कलेक्टर ने कोटवार से कराया कोविड वार्ड का लोकार्पण

धार में शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण डीएम ने कोटवार से कराया. डीएम की इस अनूठी पहल को सभी ने सराहा.

inaugurated covid ward
कोविड वार्ड का लोकार्पण

By

Published : May 8, 2021, 12:48 AM IST

धार।कोराना संक्रमण महामारी में जिले के टांडा से जमीन से जुड़े योद्धा के सम्मान की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. टांडा में शुक्रवार को नवीन 20 वार्ड का लोकार्पण करने पहुंचे जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने ड्यूटी पर तैनात कोटवार इंदर सिंह से विधिवत नवीन कोविड वार्ड का लोकार्पण फीता काटकर कराया. कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की इस अनूठी पहल की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है.

कोटवार ने कलेक्टर का किया साधुवाद.

धार के कलेक्टर की अनूठी पहल
कलेक्टर सिंह ने बताया कि जमीन से जुड़े योद्धा का सम्मान इस संकट की घड़ी में फूल माला से नहीं बल्कि उनके उत्साह बढ़ाकर किया जाना चाहिए. आज गांव की सीमा पर रास्ते बंद किये जाते हैं. पूरे समय तेज धूप बढ़ते तापमान में यही कोटवार पूरे समय सेवा देते हैं. ऐसे मे इनका सम्मान होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने पर देखा कि कोटवार धूप में खड़ा था. इसका सम्मान इससे बढ़कर क्या होगा इसलिए यह पहल की गई है.

कोविड केयर सेंटर को मिले 20 बेड
कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार ने बताया कि चिकित्सालय को एक एंबुलेंस भी सौंपी गई है. कोविड केयर सेंटर में 20 बेड हैं, जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी यहां रखे गए हैं. इस कोविड केयर सेंटर के निर्माण से आसपास के ग्राम के वासियों को बीमारी के इलाज में राहत मिल सकेगी. कलेक्टर सिंह ने अस्पताल की बन रही पत्थरों वाली बाउंड्री वाल के शीघ्र कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उमंग सिगार की मांग पर दी गई एक एम्बुलेंस का भी लोकापर्ण किया गया.

कोरोना से जंग में कोविड सेंटर बने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

कोटवार इंदर सिंह ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह कभी मैं किसी भवन का लोकापर्ण करूंगा. उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड का लोकापर्ण कराकर जिला कलेक्टर सर ने मुझे सम्मान के साथ पुरस्कार दिया है. जिस पुरस्कार के लिए हम 26 जनवरी, 15 अगस्त की राह देखते हैं वह पुरस्कार आज ड्यूटी के दौरान मिला है. अब रात दिन सेवा देने में कोई कसर नही छोडूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details