मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने रवाना किया राहत सामग्री का ट्रक, 456 परिवारों को मिलेगा राशन - धार कलेक्टर

एजुकेट गर्ल्स संस्था ने पिछले साल की तरह इस साल भी गरीब परिवारों को राशन और स्वच्छता किट बांटने का काम शुरू किया है. जिला कलेक्टर ने राहत वितरण के ट्रक के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कलेक्टर ने रवाना किया राहत सामग्री का ट्रक
कलेक्टर ने रवाना किया राहत सामग्री का ट्रक

By

Published : Jun 3, 2021, 10:03 PM IST

धार। एजुकेट गर्ल्स संस्था ने पिछले साल की तरह इस साल भी गरीब परिवारों को राशन और स्वच्छता किट बांटने का काम शुरू किया है. जिला कलेक्टर ने राहत वितरण के ट्रक के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, ADM सलोनी सिडाना, जिला शिक्षा केंद्र के DPC दुलीचंद सेते, APC कमल सिंह ठाकुर, भूषण देशपांडे मौजूद रहे.

456 परिवारों को बांटा राशन

कलेक्टर द्वारा रवाना किया गया ट्रक बाग विकासखंड के 456 गरीब परिवारों को राहत किट बांटेगा. संस्था के जिला प्रबंधक ने बताया कि कोरोना के कारण सुदूर अंचलों में रहने वाले जरूरतमंद समुदाय समाज की मुख्यधारा से सीधे तौर पर नहीं जुड़े पा रहे हैं. संस्था ऐसे समुदाय को चिन्हित कर उन तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम कर रही है. राशन सामग्री पैकेट में गेहूं का आटा, चावल, नमक, दाल, रिफाइंड तेल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कपड़े धोने, नहाने का साबुन, सैनेटरी पेड, सेनेटाइजर और मास्क है.

प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर्स के सामूहिक इस्तीफे, सीएम से की हस्तक्षेप करने की मांग

लोगों को किया जा रहा जागरुक

राहत सामग्री बांटने के साथ ही संस्था के सदस्य गांवों में जाकर लोगों को जागरुक करने का काम भी कर रहे हैं. संस्था के सदस्य गांवों में जाकर बालिकाओं को कोरोना संबंधी जानकारी दे रहे हैं. साथ ही गांवों में लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. कलेक्टर ने भी संस्था के काम की सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details