धार। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदनावर में 360 करोड़ के सोया प्लांट (soya plant inauguration in dhar) का वर्चुअल भूमि पूजन किया. सीएम शिवराज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का गेहूं विश्व विख्यात है. पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. इसी तरह एक समय सोयाबीन नंबर एक पर था. इसे पीला सोना कहते हैं. सोयाबीन ने किसानों की आर्थिक हालत बदलने का काम किया है. फसलों की क्षति भी इस फसल पर सबसे ज्यादा हुई है. इस संबंध में कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से सहयोग प्राप्त किया जाएगा.
18 माह में तैयार हो जाएगा प्लांट
सीएम शिवराज (cm shivraj singh chouhan in dhar) ने धार जिले के बदनावर में 360 करोड़ लागत के सोया प्लांट का भूमि पूजन किया. इस दौरान उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह भी मौजूद रहे. यह प्लांट आईबी ग्रुप ने स्थापित किया है. अगले 18 माह में इसका काम पूरा हो जाएगा. करीब 3000 मीट्रिक टन की क्षमता से उत्पादन होगा. इससे किसानों को सोयाबीन फसल के पर्याप्त दाम मिलेंगे.