मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेताओं के कार्यक्रम में बाल मजदूरी करते नजर आए बच्चे, महिला बाल विकास को भनक तक नहीं

धार के मनावर में मां हरसिद्धि गौशाला का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. लेकिन इस कार्यक्रम में बच्चे बाल मजदूरी करते नजर आए.

Children are seen doing child labor in the program
कार्यक्रम में बच्चों से कराया गया काम

By

Published : Dec 12, 2019, 11:49 PM IST

धार।जिले में बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 83 बाल श्रमिकों को महिला बाल संरक्षण की टीम ने छुड़ाया है. जिस पर महिला बाल विकास विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा है. लेकिन वहीं दूसरी ओर जिले के मनावर में एक कार्यक्रम में खुलेआम बच्चे बाल मजदूरी करते नजर आ रहे है और महिला बाल विभाग को भनक तक नहीं है.

कार्यक्रम में बच्चों से कराया गया काम

जिले के मनावर में मां हरसिद्धि गौशाला का शुभारंभ किया गया. जिसमें मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, कलेक्टर श्रीकांत बनोठ पुलिस अधीक्षक सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. लेकिन कार्यक्रम में बच्चे खाना बनाने, खाना परोसने और बर्तन साफ करते नजर आए. लेकिन इन बच्चों पर ना तो स्थानीय विधायक हीरालाल अलावा की नजर पड़ी और ना ही कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया.

इस मामले में जब बाल संरक्षण अधिकारी बलराम ठाकुर से बात की गई तो उनका कहना है कि वे छुट्टी पर थे, उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि अगर ऐसे कोई कार्यक्रम में बच्चों से काम कराया गया है, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details