धार। 2019 के लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. देशभर में बीजेपी को बढ़त मिल रही है. वहीं धार-महू लोकसभा सीट में पहले राउंड से ही बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार को लगातार बढ़त मिल रही है. अभी तक 14 राउंड कि मतगणना हो चुकी हैं और बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार लगभग 84 हज़ार मतों की लीड मिल चुकी है.
बढ़त पर बोले बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार, धार-महू संसदीय क्षेत्र से भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी - धार-महू संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार छतर सिंह दरबार
14 राउंड कि मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार को लगातार बढ़त मिल रही है. बीजेपी की बढ़त से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
![बढ़त पर बोले बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार, धार-महू संसदीय क्षेत्र से भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3363617-thumbnail-3x2-dhar.jpg)
अभी 10 राउंड की मतगणना अभी भी बाकी है,छतर सिंह दरबार ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन की वजह से बीजेपी को इतनी बड़ी लीड मिली है. देश की जनता ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुझे आशीर्वाद दे रही है.
साथ ही छतर सिंह दरबार का कहना है कि मैं पूर्व में दो बार सांसद रह चुका हूं. मेरे प्रति जनता में भी विश्वास है और मुझे धार-महू संसदीय क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास था कि वह नरेंद्र मोदी को राष्ट्र सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री बनायेगी और मुझे ऐतिहासिक और सम्मानजनक मतों से जितायेगी.