धार। पर्यटन नगरी मांडू में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर मध्यप्रदेश की प्रवर समिति ने मांडू स्थित टूरिज्म के होटल में अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक के बाद प्रवर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एवं मध्यप्रदेश विधानसाभ के प्रमुख सचिव एपी सिंह, पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने मांडू भ्रमण किया.
मांडू घूम कर मिलता है सुकून, परमार कालीन धरोहरों को सहेज रहा पुरातत्व विभाग - Select Committee
पर्यटन नगरी मांडू का दौरा करने के बाद मध्यप्रदेश की प्रवर समिति के अध्यक्ष व चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मांडू की तारीफ करते हुए कहा कि मांडू में सुकून मिलता है.
मध्यप्रदेश की प्रवर समिति के अध्यक्ष चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मांडू की तारीफ करते हुए कहा कि मांडू घूम कर काफी सुकून मिला, यहां बिल्कुल भी शोर-शराबा नहीं है. वरना आमतौर पर हिल स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिलती है, पर मांडू में ऐसा बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ.
विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पुरातत्व विभाग मांडू के आसपास परमार कालीन धरोहर के बारे में पर्यटकों को बताए और जो क्षतिग्रस्त इमारतें हैं, मांडू में उन्हें पुनर्जीवित करने का काम करें, जिससे मांडू में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.