मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट कंपनी का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, मनावर में अब तक 30 संक्रमित - कोरोना से 2 बुजुर्गों की मौत

मनावर विधानसभा क्षेत्र में सीमेंट कंपनी के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मनावर में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है, जिसमें से 2 की मौत भी हो गई है.

Cement company employee turned out to be Corona positive
संक्रमित के घर पुलिस प्रशासन

By

Published : Jul 26, 2020, 10:40 AM IST

धार। मनावर विधानसभा क्षेत्र में सीमेंट कंपनी के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मनावर में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है, जिसमें से 2 की मौत भी हो गई है.

संक्रमित के घर पुलिस प्रशासन

मनावर से 6 किलोमीटर दूर टोंकी गांव में स्थित सीमेंट कंपनी के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक ने अपनी जांच एक निजी लैब में करवाई थी, जहां देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सूचना मिलते ही मनावर स्वास्थ्य विभाग युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि प्रशासन और पुलिस ने युवक के घर को सील कर क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है.

मनावर ब्लॉक में कोरोना के 29 मरीज मिल चुके हैं, वहीं उमरबन ब्लॉक में एक मरीज सामने आने के बाद ये संख्या 30 हो गई है. जिसमें से 2 बुजुर्गों की मौत भी हो चुकी है, वर्तमान में 10 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details