धार। मोहनपुरा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पोस्टमार्टम के लिए वाहन न मिलने पर शव को बाइक पर रखकर अस्पताल पहुंचाया.घटना धार के मोहनपुरा इलाके की है, जहां मोहनपुरा निवाशी मेहताप पिता मोहन का शव खड़माल के तालाब में पाया गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद मृतक के परिजनों को ही पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाने का फरमान सुना दिया.
शर्मसार हुई इंसानियत, बाइक पर रख परिजनों ने शव को पहुंचाया अस्पताल
धार जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां मोहनपुरा निवाशी मेहताप पिता मोहन का शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए बाइक पर रखकर ले जाना पड़ा.
बाइक पर ले जाते शव
लॉकडाउन के चलते मृतज मेहताप के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिये भोज अस्पताल ले जाने के लिए किसी भी वाहन का इंतजाम नहीं कर पाए. मजबूरी में मृतक के परिजनों ने तालाब से सड़क तक शव को पहुंचाने के लिए उसे एक लकड़ी के सहारे लेकर गए. जहां से उन्होंने बाइक पर रखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल जिला प्रशासन शर्मसार करने वाली इस घटना पर चुप्पी साधे हुए है.
Last Updated : Apr 24, 2020, 10:16 PM IST