मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: सड़क पर दौड़ती कार बन गयी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान - save lives

बीते दिन एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगने से वह धू-धू कर जल गयी. आग किन कारणों से लगी, इसका अब तक पता नहीं लगा है. हालांकि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग लगने के कुछ समय बाद कार पूरी तरह जल गई.

धूं-धूं कर जलती कार

By

Published : Mar 17, 2019, 11:27 AM IST

धार। बीते दिन एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगने से वह धू-धू कर जल गयी. आग किन कारणों से लगी, इसका अब तक पता नहीं लगा है. हालांकि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग लगने के कुछ समय बाद कार पूरी तरह जल गई.

वीडियो


जिस वक्त कार में आग लगी थी, उस वक्त उसमें एक दंपति सवार थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन की है. यहां घाटाबिल्लोद के पास जब एक कार गुजर रही थी, उस वक्त उसमें अचानक आग लग गयी. जैसे ही इसका पता उसमें बैठे दंपति को लगा तो आनन-फानन में वह चलती कार से ही कूद गये.

धूं-धूं कर जलती कार


घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. तब तक देर हो चुकी थी और कार पूरी तरह जल चुकी थी. गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मामले को संज्ञान में लेते हुये बेटमा पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details