धार। धार लोकसभा सीट के लिये 19 मई को मतदान होना है. इसके लिहाज से राजनीतिक दलों के प्रत्याशी प्रचार-प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. युवाओं को लुभाने के लिये चुनाव लड़ने वाले नेता सोशल साइट्स पर भी सक्रिय हो चुके हैं. सोशल साइट्स पर प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है.
लोकसभा चुनाव 2019: सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को भा रहा है जनसंपर्क का ये तरीका
युवाओं को लुभाने के लिये चुनाव लड़ने वाले नेता सोशल साइट्स पर भी सक्रिय हो चुके हैं. सोशल साइट्स पर प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है.
धार सीट से बीजेपी ने छतर सिंह दरबार, जबकि कांग्रेस ने दिनेश गिरवाल को चुनावी अखाड़े में उतारा है. दोनों प्रत्याशी क्षेत्र में जाकर वोट मांग रहे हैं, जनसभाएं कर रहे हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका काफी प्रभावी मानी जा रही है और यही वजह है कि इस सीट पर भी उम्मीदवारों ने फेसबुक पेज भी बनाए हुये हैं, जहां जनसभाओं और प्रचार प्रसार की फोटो शेयर की जा रही हैं. इन पेजों को हजारों युवा फॉलो कर रहे हैं.
इतना ही नहीं सोशल साइट्स पर लाइव आकर प्रत्याशी वोटरों को लुभा रहे हैं. कई व्हाट्एप बनाए गये हैं. जिन पर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी बीजेपी-कांग्रेस को सौंपी गयी है. देखना चिलस्प होगा कि बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव होना कितना फायदा पहुंचाता है.