धार। जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दो बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हैं. घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
नेशनल हाइवे पर खड़ी बस से टकराई स्लीपर कोच बस, दो की मौत 15 लोग घायल - 15 घायल,
धार में सड़क पर खड़ी एक बस को दूसरी बस ने टक्कर मार दी. घटना में 2 यात्रियों की मौत हो गई है.
मुंबई से इंदौर की ओर आ रही पवन ट्रैवेल्स कोच यात्री बस जा रही थी, इसी दौरान नेशनल हाइवे-3 पर खलघाट के पास उसका अगला टायर पंचर हो गया. बस चालक बस का पंचर ठीक कर रहा था, तभी पीछे से आ रही दूसरी बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तकरीबन 15 यात्री घायल हो गए हैं.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतकों में से एक शिनाख्त कर ली है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है.