मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फैशनेबल मास्क लगाए दिखे दूल्हा-दुल्हन, शादी में फिजूलखर्ची पर दी ये सलाह - फैशनेबल मास्क

लॉकडाउन में हो रही शादी में दूल्हा-दुल्हन फैशनेबल मास्क लगाए दिखे, जिसकी खूब चर्चा है, दूल्हे ने कहा कि आगे भी इसी तरह शादी होनी चाहिए, ताकि फिजूलखर्ची पर लगाम लगे और उस पैसे का सही जगह उपयोग हो.

fashionable mask
मास्क पहनकर की शादी

By

Published : May 22, 2020, 7:14 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:50 PM IST

धार। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में भी शादियां हो रही हैं, इसके लिए बाकायदा शासन की ओर से बनाए गए नियम के तहत शादी की अनुमति दी जा रही है. उन्हीं नियमों का पालन करते हुए धार जिले के केसूर बंबोरी परिवार के मोहित बंबोरी की शादी राजगढ़ की सिनल जैन से संपन्न हुई.

दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर की शादी

शादी में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग का विशेष ध्यान रखा गया. दूल्हा-दुल्हन ने शादी में फैशनेबल कपड़ों के साथ फैशनेबल मास्क भी लगा रखा था. इतना ही नहीं शादी में मौजूद रिश्तेदारों ने भी स्टाइलिश मास्क लगाए थे. जोकि चर्चा का विषय बना है. शादी में दूल्हा-दुल्हन अपने कपड़े और मेकअप को लेकर काफी चिंतित रहते हैं.

लॉकडाउन में होने वाली शादियों में देखा जा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन कपड़ों की मैचिंग के मास्क लगाकर शादी कर रहे हैं. मोहित और सीनल कि फैशनेबल मास्क वाली शादी चर्चा का विषय बन गई है. दूल्हे का कहना है कि शादी में उन्होंने शासन के नियमों का पालन किया और फिजूलखर्ची भी नहीं हुई. पूरे शादी समारोह में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की गई तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. दूल्हा-दुल्हन अब ये चाहते हैं कि आगे भी लोग इसी तरह शादी करें. जिससे फिजूलखर्ची कम हो और उन पैसों का सही जगह उपयोग किया जा सके.

Last Updated : May 22, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details