धार। जिले की मनावर तहसील के सिंघाना गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने सुपरवाइजर पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. सहायिका के मुताबिक सुपरवाइजर ने उसे रिश्वत न देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता था. जिसका सदमा सहायिका सहन नहीं कर पाई और वह बेहोश हो गई.
आंगनबाड़ी सहायिका ने सुपरवाइजर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप - सिंघाना गांव
धार जिले की मनावर तहसील के सिंघाना गांव में आंगनबाड़ी सहायिका ने सुपरवाइजर पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
आंगनबाड़ी सहायिका
आनन-फानन में सहायिका को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां स्थानीय विधायक हीरालाल अलावा और एसडीएम उससे मिलने अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.