धार। जिले के धरमपुरी में एक युवक ऐसा है, जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले 4 सालों में 1500 से ज्यादा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया है. धरमपुरी के एलएलबी पास आउट ललित पटवा महर्षि दधीचि रक्तदान सेवा समिति का संचालन सोशल मीडिया के जरिए करते हैं. उनके सोशल मीडिया ग्रुप पर ढाई सौ ब्लड डोनर जुड़े हुए हैं. इस ग्रुप के माध्यम से वे जरूरतमंदों को जरूरत के अनुसार रक्त उपलब्ध करवाते हैं.
धारः सोशल मीडिया के जरिए युवक करवाता है रक्तदान, 1500 से ज्यादा लोगों को दिलाया ब्लड - social media group in dhar
धार के धरमपुरी में रहने वाले ललित पटवा सोशल मीडिया की मदद से लोगों से संपर्क कर जरुरत पड़ने पर लोगों को रक्त उपलब्ध कराते हैं. अब तक वे करीब 1500 लोगों की इस तरह से मदद कर चुके हैं. इस सराहनीय काम के लिए उन्हें कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है.
इसके लिए ललित ने बकायदा रक्त दाताओं का एक डाटा तैयार कर रखा है, जिसमें वे ब्लड ग्रुप के साथ उसके फोन नंबर और पते की जानकारी रखते हैं. जैसे ही ललित पटवा को सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य किसी माध्यम से रक्तदान की सूचना मिलती है वे तुरंत रक्त दाताओं से कांटेक्ट कर जरूरतमंदों को रक्त की पूर्ति कर वाते है. जिससे जरूरतमंदों को सही समय पर रक्त मिल जाता है. ललित पटवा पिछले 4 सालों से ऐसा करते आ रहे हैं. अभी तक उन्होंने 1500 से अधिक जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया है.
ललित पटवा के इस सराहनीय काम के चलते विभिन्न मंचों के माध्यम से उनका सम्मान भी हो चुका है. उनके के इस सराहनीय काम से प्रेरित होकर अन्य युवा उनका इस काम में भरपूर सहयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि इंदौर में जब वे पढ़ाई कर रहे थे तब उनके एक मित्र की बहन की डिलीवरी होने वाली थी. जब उन्हें ब्लड की आवश्यकता पड़ी, बमुश्किल उन्हें ब्लड मिला, तभी उन्होंने सोच लिया था कि वे अपने जीवन में किसी को भी ब्लड की जरूरत के लिए परेशान नहीं होने देंगे. उन्होंने महर्षि दधीचि रक्तदान सेवा समिति का व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया और उसी के माध्यम से अब वे जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाते हैं.