धार।राजगढ़ कलेक्टर थप्पड़ कांड और प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर, बीजेपी कार्यक्रताओं में आक्रोश है. जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. वहीं धार में भी बीजेपी उपाध्यक्ष और महू विधानसभा की विधायक उषा ठाकुर के नेतृत्व में धार विधायक नीना वर्मा सहित जिले भर से आये बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
ब्यावरा घटना को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग - निष्पक्ष कार्रवाई
धार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई और कलेक्टर थप्पड़ कांड को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. और कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रशासन टारगेट कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अगर प्रशासन को कार्रवाई करनी है तो निष्पक्ष कार्रवाई करे बीजेपी भी इसका समर्थन करेगी, लेकिन गलत कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा.