मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खस्ताहाल हुई सड़कें, बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद मरम्मत शुरू - Road repair demand

धार जिले में खस्ताहाल हुई सड़क के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि एमपीआरडीसी और कंपनी इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है.

bjp-workers-demonstrated-in-dhar
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 1:31 PM IST

धार। पीथमपुर में मंगलवार को महू-नीमच रोड सेक्टर नंबर-3 इंडोरामा टोल प्लाजा पर भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं की मांग है कि रोड की मरम्मत करवाई जाए. जब तक रोड ठीक नहीं हो जाता, टोल वसूली न किया जाए. इस दौरान करीब 200 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. इस मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे एमपीआरडीसी के अधिकारी आशीष पटेल ने जल्द रोड दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

खस्ताहाल हुई सड़कें

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रोड की हालत बहुत खराब है. जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इसके बावजूद टोल वसूलने वाली कंपनी और एमपी-आरडीसी दोनों ध्यान नहीं दे रही है. इस मामले को लेकर जल्द ही विधायक और सांसद के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

अधिकारी ने दिया आश्वासन

मौके पर पहुंचे एमपी-आरडीसी अधिकारी का कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण रोड की हालत खराब हो गई है. बारिश के कारण पक्का रिपेयरिंग नहीं करवा पा रहे हैं, इसलिए अभी गड्ढों को भरवाने का काम कर रहे हैं. जल्द ही पूरे मार्ग को दुरुस्त करवाया जाएगा. अधिकारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया.

कई जगह काम शुरू

जिला महामंत्री उमेश गुप्ता ने कहा कि यदि आश्वासन के बाद भी रोड दुरुस्त नहीं किया गया तो चक्का जाम, नगर बंद और उग्र आंदोलन किया जाएगा. एमपीआरडीसी ने घटा बिल्लौद पुल के नीचे, इंडोरामा, सागौर, कुटी, पीथमपुर, आजाद चौराहा सहित कई जगहों पर रोड दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज

राजनीतिक गलियारों में ये भी हलचल है कि जहां भाजपा के विधायक और सांसद हैं. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करना पड़ रहा है. खुद की पार्टी की सरकार होने के बावजूद कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है, जबकि विभाग पर विधायक दबाव बनाकर काम करवा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details