धार।केंद्र सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून का बिल लागू किया तो उसका विरोध भी कांग्रेस शासित राज्यों में देखने को मिला. इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार भी नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है. इसी को लेकर भाजपा लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रही है.
नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने की ईटीवी भारत से बातचीत - Citizenship Amendment Law
नागरिकता संशोधन कानून पर कमलनाथ सरकार के रुख पर भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इसे लागू न करना देश के कानून की अवहेलना है.
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं करके भारत सरकार का, भारत में रहने वाले नागरिकों का अपमान कर रही है. इसके साथ ही भारतीय कानून की भी अवहेलना कर रही है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. जिस तरीके से मुस्लिम समाज के लोग नागरिकता संशोधन बिल और एन.आर.सी के विरोध में ज्ञापन सौंप रहे हैं वह गलत है. यह बिल भारत सरकार द्वारा समान नागरिकता अधिकार भारत वासियों को देने के लिए लाया गया है.