धार।मनावर विधानसभा में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने एसडीएम कार्यालय के बाहर सौकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ प्रदर्शन किया और सरकार पर किसानों के हित में काम नहीं करने का आरोप लगाया, साथ ही किसानों की मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वादाखिलाफी का लगाया आरोप - बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला, उन्होंने सीएम कमलनाथ पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
![बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वादाखिलाफी का लगाया आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4500717-thumbnail-3x2-img-dhar.jpg)
रंजना बघेल ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है, उन्होंने कहा प्रदेश सरकार न तो किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिया और न ही कर्ज ही माफ किया. बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का चुनावी वादा याद दिलाया. एसडीएम कार्यालय का घेराव कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और किसानों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग की.
बघेल ने कहा कि अगर सरकार किसानों का कर्ज माफी और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई नहीं करती तो सरकार के खिलाफ आगे बड़े आंदोलन होंगे.