मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने दबंगई कर सरकारी जमीन पर किया कब्जा, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - dhar collector

धार के मनावर में बीजेपी सांसद छतर सिंह दरबार ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Villagers submitted memorandum to SDM
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 18, 2019, 11:36 PM IST

धार। बीजेपी सांसद छतर सिंह दरबार ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. इसी दौरान ग्रामीणों ने कहा है कि यदि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की तो वे इसके लिए उग्र आंदोलन करेंगे.

ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

धार जिले के मनावर के ग्राम पंचायत लुंहेरा में सड़क पर एक वर्तमान सांसद छतर सिंह दरबार और उसके परिजनों ने सर्वे नम्बर 1065/1 की शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर गेहूं की फसल बो दी. जिसके चलते वहां से स्कूल जाने वाले बच्चों और किसानों का निकलने का रास्ता ही नहीं रहा. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर अतिक्रमण किया गया.

उसके आगे शासकीय भवनों के साथ साथ स्कूल के बच्चों को जाने का रास्ता था जो पूरी तरह अब बंद हो गया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम मनावर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details