धार। आगर-मालवा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और देवास लोकसभा के पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल का निधन हो गया है. मनोहर ऊंटवाल को पिछले दिनों ब्रेन हेमरेज के बाद दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां उनका इलाज के दौरान देहांत हो गया. मनोहर ऊंटवाल के निधन की खबर लगते ही मध्यप्रदेश की राजनीति में शोक की लहर है.
कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने विधायक मनोहर ऊंटवाल के स्वर्गवास के बाद शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी दुख प्रकट किया. उनके स्वर्गवास होने की खबर से धार जिले में पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. उनके स्वर्गवास होने से बड़ी क्षति पहुंची है.
जानिए मनोहर ऊंटवाल का राजनीतिक जीवन
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का जन्म धार जिले के बदनावर हुआ था. स्वर्गीय विधायक मनोहर ऊंटवाल को लेकर भाजपा जिला महामंत्री और बदनावर के स्थानीय नेता मनोज सोमानी ने बताया कि मनोहर ऊंटवाल जी में जबरदस्त नेतृत्व क्षमता थी. उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती दौर में राष्ट्रीय सेवक संघ के 7 साल तक प्रचारक रहे. इसके साथ ही उनके कुशल नेतृत्व की क्षमता को देखते हुए उन्हें राजनीति में भी जगह दी गई. वो राजनीतिक जीवन में पार्षद भी रहे. इसके साथ ही साथ वो देवास लोकसभा क्षेत्र से सांसद और विधायक बने. शिवराज सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया. इस तरह अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी सेवाएं मध्यप्रदेश में दी.