मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतर सिंह दरबार ने किया मतदान,बसपा उम्मीदवार ने भी डाला वोट - Dhar-Mhow Lok Sabha seat

धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने गृह ग्राम लुंहेरा में परिवार संग मतदान किया. बसपा उम्मीवार गलसिंह कवचे नें भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बीजेपी प्रत्याशी छतर सिंह दरबार ने परिवार संग डाला वोट

By

Published : May 19, 2019, 12:43 PM IST

धार। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है. धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने गृह ग्राम लुंहेरा में परिवार संग मतदान किया .वहीं बसपा के उम्मीदवार गलसिंह कवचे ने भी अपना वोट डाला.

धार-महू लोकसभा सीट पर मतदान

धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे. केंद्र 50 पर प्रत्याशी छतरसिंह ने परिवार के साथ कतार में लगकर मतदान किया. मतदान करने के बाद छतरसिंह दरबार ने प्रचंड मतों से जिताने का दावा किया है हालांकि वहीं बसपा से प्रत्याशी गूलसिंग कवचे ने जीत का दावा किया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details