धार। सरदारपुर जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल ने सरदारपुर पुलिस थाने में विधायक पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. बघेल ने आवेदन में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंककर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मध्यप्रदेश की जनता को अपमानित किया है. बघेल ने कहा, एक विधायक यदि संविधान को नहीं समझता है तो आमजन तक इसका गलत संदेश जाएगा.
CM का पुतला फूंकने वाले विधायक पर हो FIR, बीजेपी ने की मांग - जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल
धार के सरदारपुर में सीएम शिवराज का कांग्रेस के पुतला फूंकने पर भाजपा ने प्रकरण दर्ज करने कि मांग की है. जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल ने कहा एक विधायक यदि संविधान को नहीं समझता है तो आमजन तक इसका गलत संदेश जाएगा.
![CM का पुतला फूंकने वाले विधायक पर हो FIR, बीजेपी ने की मांग bjp gave application](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7880593-543-7880593-1593788930827.jpg)
कांग्रेस ने प्रदेश भर में कमलनाथ सरकार गिराने के 30 जून को 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस मनाया है. इसी के चलते सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में सरदारपुर के बस स्टैंड पर कांग्रेस ने विरोध किया. बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं की भीड़ ने सीएम शिवराज विरोधी नारे लगाते हुए उनका पुतला फूंका.
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में सरदारपुर के बस स्टैंड पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने शिवराज विरोधी नारे लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका था. सरदारपुर जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल ने सरदारपुर पुलिस थाने पर पहुंचकर विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने कि मांग की है. बघेल ने आवेदन में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विधायक ग्रेवाल ने मध्यप्रदेश कि जनता को अपमानित किया है.