धार। बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां कांग्रेस के कमल पटेल की टक्कर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से है. आज दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान बदनावर के भैसोल में आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ है. दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी-अपनी जीत का दावा किया. हंगामा कुछ देर के बाद शांत हुआ और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
बदनावर उपचुनाव: चुनाव प्रचार के दौरान आमने- सामने आए दोनों दलों के प्रत्याशी, जमकर हुआ हंगामा - कांग्रेस के कमल पटेल
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उचुनाव के लिए नेता प्रचार में जुटे हैं. बदनावर सीट पर सियासी जंग रोचक होती जा रही है. आज दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान बदनावर के भैसोल में आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और हंगामा हुआ है.
जमकर हुआ हंगामा
चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान सामने-सामने के इस घटनाक्रम को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि, जैसे-जैसे बदनावर का उपचुनाव परवान पर चढ़ेगा, वैसे-वैसे इस तरीके के हंगामे भरे घटनाक्रम बदनावर में देखने को मिलते रहेंगे. फिलहाल दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार और उनके कार्यकर्ता बदनावर की जनता से अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए हैं.