धार। कुक्षी थाना क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया था, जिसके तहत पुलिस ने एक SIT टीम का गठन किया था. टीम ने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों कैलाश, बचुना, प्रताप, मुकेश से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.
दो पहिए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
25 लाख की 19 मोटरसाइकिल जब्त
पूछताछ के दौरान आरोपियों नें वाहन चोरी की बात स्वीकार की और अपने 2 साथी संजय और सुरेश के साथ कुक्षी, निसरपुर, मनावर, लाबरिया, इंदौर, राजोद, खरगोन बड़वानी जैसे स्थानों से दो पहिया वाहन चोरी करने और उन्हें कम दामों पर बेचना भी कबूल किया. कुक्षी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 लाख की 19 मोटरसाइकिल जब्त की है. इनके दो दूसरे साथी संजय और सुरेश फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.