धार। इंदौर-अहमदबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. घटना हाईवे से सटे धुलेट गांव में चेतना ढाबे के पास चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक की उपचार के दौरान मौत हो गई.
धार: बाइक-कार की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत
जिले के इंदौर-अहमदबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, घटना ग्राम धुलेट के समीप चेतना ढाबे के पास हुई है.
जानकारी के मुताबित देर रात चेतना ढाबे के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में 3 लोगो की मौत हुई है. जानकारी मिलते ही राजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. राजगढ़ थाना एएसआई राजाराम भगोरे ने बताया, हादसे में बाइक पर सवार नानूराम भगत पिता वरदाजी खराड़ी निवासी भानगढ़ और गोविन्द भगत पिता रतन वड़किया की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं हादसे में बबलू पिता रतन वड़किया निवासी भानगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसे भी बचाया नहीं जा सका. पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद से मृतकों के घर मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.