धार।पीथमपुर क्षेत्र में मुंबई राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें पांच लोगों से भरी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर पटल गई और सभी लोग कार के नीचे दब गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार के नीच दबे लोगों को सुरक्षित निकाला. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
पांच लोगों से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं - road accident
पीथमपुर क्षेत्र में मुंबई राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां पांच लोगों से भरी एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
सड़क हादसा
कार में सवार परिवार ठीकरी बड़वानी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी लोग इंदौर से ठीकरी की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.