धार। सरदारपुर उप जेल में विचारधीन बंदी के साथ एक जवान ने मारपीट कर दी. जेल में पदस्थ जवान द्वारा बंदी वीरेन्द्र सिंह से रुपये मांगे गए. जब बंदी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो जवान ने बंदी की बेहरमी के मारपीट कर दी. मारपीट में बंदी को गंभीर चोटें आई है.
धार:जेल में पदस्थ जवान ने बंदी से मांगे पैसे, नहीं देने पर की बेहरमी से पिटाई - बंधी घायल
धार के सरदारपुर उप जेल में विचारधीन बंदी के साथ एक जवान ने मारपीट कर दी. जेलन ने मामले की शिकायत आलाधिकारियों को कर दी है.
विचारधीन कैदी वीरेन्द्रसिंह जामसिंह ने बताया कि जेल में पदस्थ जवान ने मुझसे पैसे मांगे तो मैंने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद जवान ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी. जवान ने मेरे साथ बेहरमी से मारपीट शुरु कर दी. मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने मुझे बचाने तक की कोशिश नहीं की.
जेलर निर्भय सिंह राठौड़ ने कहा कि शाम 5 बजे के आसपास जवान और बंदी के बीच किसी बात को लेकर झूमाझपटी हो गई. इस झूमाझपटी में जवान और बंदी दोनों को ही गंभीर चोटे आई है. मामले की सूचना हमने भोपाल, इंदौर और धार के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है. एसडीएम साहब ने मामले की रिर्पोट बनाकर भोपाल भेज दी है. वहीं जवान को निलंबित कर दिया है.