मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई, हालत गंभीर - एमपी न्यूज

धार में धामनोद थाना अंतर्गत लोगों ने एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी. घटना में युवक की हालत गंभीर है.

पीड़ित युवक

By

Published : Jul 29, 2019, 11:33 PM IST

धार। मध्यप्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर हो रही घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं धार में धामनोद थाना अंतर्गत लोगों ने एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी. जिसके बाद व्यक्ति संजय को सिर में गंभीर चोंटे आईं है.


धार जिले के धामनोद थाना अंतर्गत कहार मोहल्ले में अपने परिजनों से मिलने आये खलघाट निवासी संजय पिता कैलाश खेड़े की लोगों ने बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में संजय को सिर में गंभीर चोटें आईं है. घटना की सूचना मिलने के बाद धामनोद पुलिस मौके पर पहुंचीं. जहां पुलिस ने घायल संजय को पहले भीड़ से बचाकर एसडीओपी ऑफिस लाई.

बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई


पुलिस ने संजय को उपचार के लिए धामनोद के सरकारी अस्पताल भेजा. जहां पर डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया. इस मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही एसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो स्थानीय लोग उसकी सूचना पुलिस को करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details