मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से केले की फसल हुई बर्बाद, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी - सरदार सरोवर बांध

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस बार की अतिवृष्टी ने धार से देश- विदेश जाने वाले केले की फसल को भी बर्बाद कर दिया है.

केले की फसल हुई बर्बाद

By

Published : Sep 23, 2019, 11:59 PM IST

धार।लगातार हो रही बारिश और सरदार सरोवर बांध का बढ़ता जल स्तर जिले के किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. जिले के चीखल्दा, कडमाल, खापरखेडा में केले के खेती करने वाले किसानों को अतिवृष्टि से भारी नुकसान हो रहा है. केले के खेतों में पानी भर गया है.

केले की फसल हुई बर्बाद

आफत की बारिस से पहले रोजाना 2 से 3 कंटेनर केले के का व्यापार होता था, पर अब डूब के कारण बाजार में एक कंटेनर केले का व्यापार बड़ी मुश्किल से हो रहा है.

चिखल्दा में केले का व्यापार करने वाले किसान और व्यापारी ने बताया कि, यहां का केला इंदौर, भोपाल, दिल्ली के साथ देश के बाहर इराक, दुबई तक भेजा जाता था, डूब के कारण व्यापार चौपट हो गया है. किसान नें बताया कि सर्वे के समय उनके ज्यादातर खेत डूब से बाहर थे, पर इस बार की बारिश में उनके सारे खेतों में पानी भर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details