मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बालमुकुंद सिंह ने MLA राजवर्धन सिंह पर साधा निशाना, कहा- उनके खून में बीजेपी बसी है

By

Published : Mar 17, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:55 PM IST

धार जिले में बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने कहा कि विधायक राजवर्धन सिंह के खून में बीजेपी बसी है.

District President Balmukund Singh Gautam
जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम

धार।जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह को लेकर बयान दिया है. कुछ दिन पहले राजवर्धन सिंह ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिले को एक माफिया द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस बयान पर बालमुकुंद सिंह गौतम ने पलटवार किया है.

बालमुकुंद सिंह ने MLA राजवर्धन सिंह पर साधा निशाना

जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने भी कहा कि विधायक राजवर्धन सिंह ने पिछले 5 सालों में शराब माफियाओं से कितने रुपए लेकर उनकी मदद की है. इस बात के सारे सबूत हैं. अगर विधायक राजवर्धन सिंह मुझे चैलेंज करेंगे, तो मैं मीडिया में सार्वजनिक कर दूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि ये प्रमाण सीएम कमलनाथ को दे दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने कहा कि बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह के खून में बीजेपी बसी हुई है. अगर इनको खुद को कांग्रेस का टिकट मिलता है, तो ये कांग्रेसी हो जाते हैं और अगर टिकट नहीं मिलता है, तो बीजेपी का समर्थन करते हैं.

वहीं कमलनाथ सरकार के मंत्रीमंडल में राजवर्धन सिंह को जगह नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि जब सरकार में मंत्रिमंडल का गठन किया गया, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया से जिले से एक मंत्री के लिए नाम पूछा गया, तब उन्होंने विधायक राजवर्धन सिंह का नाम नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सिंधिया ने जिसका नाम दिया, वो सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details