धार।मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘कमलनाथ जी ने पूरी तरीके से इन सब की वाट लगा रखी है, इसलिए नंदकुमार सिंह चौहान इस तरीके का बयान दे रहे हैं.’
कमलनाथ जी ने सबकी वाट लगा रखी है, इसलिए नंदकुमार सिंह ऐसे बयान दे रहे हैं: बाला बच्चन - सांसद नंदकुमार सिंह चौहान
पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दिए गए बयान का जमकर पलटवार किया, और कहा कि कमलनाथ ने सबको परेशान कर रखा है, इसीलिए इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है.
दरअसल सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सोमवार को मांधाता में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल को आतंकवादी कार्यकाल बताया. इस बयान के जवाब में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने नंदकुमार सिंह चौहान को जवाब देते हुए कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान के पास बोलने को कुछ नहीं है, जिस तरीके की वह आज राजनीति कर रहे हैं क्या उनको इस तरीके के बयान शोभा देते हैं, कमलनाथ जी ने इन सब की वाट लगा रखी है, इसीलिए वह इस तरीके के बयान दे रहे हैं. वहीं पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस बयान के दौरान आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि आने वाले 10 सालों तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहेगी.