मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदनावर पुलिस के दो बड़े खुलासे, हत्या के आरोपियों से बरामद किए लाखों - ब्लॉक समन्वयक की हत्या

धार जिले की बदनावर पुलिस ने बुधवार को पिछले दिनों हुई हत्या और चोरी कि घटना का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बदनावर पुलिस ने हत्या और चोरी कि घटना का किया खुलासा

By

Published : Oct 17, 2019, 2:38 AM IST

धार। बदनावर पुलिस ने हत्या और चोरी की घटना का खुलासा किया है, पुलिस ने ब्लॉक समन्वयक की हत्या करने के आरोप में पवन और बबन को गिरफ्तार किया. वहीं मंडी व्यापारी के यहां से 2 लाख की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक लाख 63 हजार रुपये बरामद किए हैं.

बदनावर पुलिस ने हत्या और चोरी कि घटना का किया खुलासा


दरअसल, बदनावर थाना क्षेत्र में 24 सितंबर को महू-नीमच हाइवे पर चामुंडा खेड़ी रोड पर ब्लॉक समन्वयक गुलाब सिंह डामर का शव मिला था, शव की स्थिति देखकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. मामले की जांच में पुलिस ने मृतक के एटीएम ट्रांजैक्शन के आधार पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसके बाद गुलाब सिंह की हत्या करने वाले आरोपी पवन और बबन को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने पैसों की लालच में गुलाब सिंह की हत्या करना कबूला.


दूसरी बड़ी करवाई, बदनावर पुलिस ने 8 अक्टूबर को बदनावर में मंडी व्यापारी सौरभ जैन की दीपक ट्रेडिंग में से 2 लाख की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सौरभ जैन कि दुकान पर काम करने वाले नौकर बबलू और राजू को गिरफ्तार किया और उनसे सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला , पुलिस ने इन दोनों आरोपी के पास से चोरी के 1 लाख 63 हजार रुपये भी बरामद किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details