महंगे शौक के लिए बाइक चुराते थे जेंटलमैन आरोपी, 10 बाइक के साथ पांच गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की है.
अंतर्राज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य हुए गिरफ्तार
धार। बदनावर थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए बदनावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पहिया वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद किया है.