मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एकलव्य पुरस्कार पाने से पहले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने ईटीवी भारत से की बात

धार के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत एकलव्य पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं, राष्ट्रीय खेल दिवस पर उन्हें ये सम्मान दिया जाएगा.

Priyanshu Rajawat awarded Eklavya Award
प्रियांशु राजावत को आज मिलेगा एकलव्य पुरस्कार

By

Published : Aug 29, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 9:13 AM IST

धार।जिले के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को एकलव्य पुरस्कार से आज नवाजा जाएगा, जिस पर प्रियांशु राजावत के साथ में उनके परिजनों और प्रियांशु के कोच सुधीर वर्मा ने खुशी जाहिर की है. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रियांशु ने बताया कि उसे एकलव्य पुरस्कार प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा, जिसकी उसे काफी खुशी है.

प्रियांशु राजावत को आज मिलेगा एकलव्य पुरस्कार

प्रियांशु राजावत ने कहा कि वह बैडमिंटन के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, आने वाले दिनों में वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और गोल्ड मेडल जीतकर धार का और पूरे भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं. प्रियांशु ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके परिजनों के साथ ही उनके बैडमिंटन कोच का विशेष सहयोग है.

ये भी पढ़े-मेडल की तीरंदाज: जिसने कम उम्र में ही हासिल किया बड़ा मुकाम

प्रियांशु राजावत के कोच सुधीर वर्मा ने बताया कि प्रियांशु राजावत को जो एकलव्य पुरस्कार प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा है, उसको लेकर उन्हें काफी खुशी है और प्रियांशु उनके लिए योग्य खिलाड़ी भी हैं. प्रियांशु में इतना पोटेंशियल है कि आने वाले दिनों में वह जरूर भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाएगा, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करता है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details