धार।त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद गंधवानी से जब मतदान दल मतपेटियां और सामग्री लेकर रवाना हो रहा था, इसी दौरान ग्राम गरवाल में निर्दलीय प्रत्याशी भंगड़ी बाई की जीत होने पर विपक्षी लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. मतदान दल की टीम पर भी लोगों ने पथराव कर दिया और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. तीन मतदान कर्मियों को भी चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया.
चुनाव वाहनों पर पथराव :मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो मौके पर पुलिस बल भेजा गया. पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में दिलीप सिंह बिलवाल, एसडीओपी, कुक्षी ने बताया कि ग्राम गरवाल में मतगणना समाप्त होने के बाद मतदान पार्टियां मतपेटियां लेकर बस में बैठ गए थे. बस रवाना होने वाली थी कि जीतने वाले प्रत्याशी ने पटाखे फोड़े और हारने वाले की ओर पत्थर फेंके गए.