धार। पर्यटन नगरी मांडव में अश्मधा फॉसिल्स पार्क लाखों की लागत ने बनाया गया था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से इसकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इस पार्क में डायनासोर के अंडे और लाखों साल पुराने पेड़-पौधों के जीवाश्म संग्रहित किए गए हैं. लेकिन सही रख रखाव ना होने के कारण वक्त के साथ ये पार्क खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.
खंडहर हो रहे अश्मधा फॉसिल्स पार्क की कब बदलेगी तस्वीर?
धार जिला पंचायत के द्वारा पर्यटन नगरी मांडव में लाखों की लागत से बनाया गया अश्मधा फॉसिल्स पार्क समय के साथ-साथ खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. प्रशासन की उदासीनता की वजह से इसकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.
अगले महीने होना है मांडव उत्सव
बता दें कि दिसंबर महीने में पर्यटन नगरी मांडव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मांडव उत्सव का आयोजन होने वाला है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. खंडहर में तब्दील हो रहे अश्मधा फॉसिल्स पार्क की हालत देखते हुए धार जिला पंचायत सी.ई.ओ संतोष वर्मा ने अश्मधा फॉसिल्स पार्क का दौरा किया और पार्क की तस्वीर को बदलने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
क्या बदलेगी तस्वीर ?
अनुमान लगाया जा रहा है कि मांडव उत्सव के पहले खंडर में तब्दील हो चुके अश्मधा फॉसिल्स पार्क कि तस्वीर अब बदल जाएगी और पार्क फिर से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा, अब देखने वाली बात ये है कि कब तक इस पार्क की किस्मत बदलती है.