शिविर लगाकर योग्य उम्मीदवारों का चयन, सेना भर्ती के लिए प्रशासन कर रहा तैयार - सेना भर्ती रैली का आयोजन
जिला प्रशासन एक अच्छी पहल शुरू करते हुए युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के लिए शिविर लगाकर योग्य उम्मीदवारों का चयन कर रहा है. साथ ही चयनित उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार किया जाएगा.
सेना भर्ती रैली का आयोजन
धार। जिले में एक से 19 नवंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के कई जिलों से युवा भाग लेंगे. सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक युवा भर्ती में शामिल हों और चयनित हों, इसके लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.