मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिविर लगाकर योग्य उम्मीदवारों का चयन, सेना भर्ती के लिए प्रशासन कर रहा तैयार

जिला प्रशासन एक अच्छी पहल शुरू करते हुए युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के लिए शिविर लगाकर योग्य उम्मीदवारों का चयन कर रहा है. साथ ही चयनित उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार किया जाएगा.

सेना भर्ती रैली का आयोजन

By

Published : Oct 16, 2019, 7:19 PM IST

धार। जिले में एक से 19 नवंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के कई जिलों से युवा भाग लेंगे. सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक युवा भर्ती में शामिल हों और चयनित हों, इसके लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन
जिला प्रशासन ने सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में एक शिविर का आयोजन किया है, जिसमें सेना में जाने योग्य क्षेत्रीय युवाओं को चयनित किया गया. जिन्हें भर्ती रैली से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सारी तैयारियां करा सकें.अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह के शिविर जिले के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जाएंगे, जिससे जिले के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया की जानकारी मिल सके और शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती होने का मौका मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details