धार। मनावर के जुलवानिया गांव में बीती रात दो किसानों के घर 15 से 20 डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद किसान के परिवार के विरोध करने पर डकैतों ने किसान सहित परिवार पर गोली चलाई है. किसान सहित परिवार के 2 महिला 2 पुरुष गंभीर घायल हो गए हैं जिनका इलाज जिला बड़वानी अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस डकैतों की छानबीन कर रही है.
धार में हथियारबंद बदमाशों ने की किसान के घर में लूट - dhar sp
मनावर के जुलवानिया गांव में बीती रात दो किसानों के घर 15 से 20 डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद किसान के परिवार के विरोध करने पर डकैतों ने किसान सहित परिवार पर गोली चलाई है.
मनावर थाना अंर्तगत जुलवानिया गांव में बीती मध्यरात्रि डकैतों ने दो किसानों के घर में घुसकर घर में रखे चांदी के आभूषण, टीवी, 2 मोबाइल, 20 हजार रुपये नगद व 7 बकरे लेकर जाने लगे जिसका किसान की पत्नी, बेटी व पुत्र ने विरोध किया तो डकैतों ने बंदूक से गोली चला दी.
जिसमें तीनों घायल हो गए. जिसे देखते हुए किसान ने भागते डकैतों का पीछा किया डकैतों ने किसान पर भी गोलियां चलाई जिसमें किसान भी गंभीर घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक डकैत भाग चुके थे. पुलिस ने घायलों को डायल हंड्रेड से मनावर के शासकीय अस्पताल लाये जहा गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को जिला बड़वानी अस्पताल भेजा गया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा जा रहा है. घटना की सूचना धार एडिशनल एसपी, धार सायबर सेल व मनावर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर डकैतों की तलाश कर रही है.