धार। सात साल के मासूम को अपना शिकार बनाने वाला आदमखोर तेंदुआ अब वन विभाग की कैद में है. 22 फरवरी को धार जिले के अमझेरा थाना इलाके में आने वाले भेरू घाटा गांव में आनंद खेत पर अपने परिवार के साथ सो रहा था, तभी तेंदुए ने आनंद को अपना शिकार बनाया और उसे खींचकर जंगल में ले गया था.
घटनाक्रम के बाद आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. तेंदुए को पकड़ने के लिए इंदौर रालामंडल से विशेष रेस्क्यू टीम अमझेरा पहुंची थी. टीम ने धार में केशवी घाट रेंज के घने जंगल में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर उसे पकड़ लिया.
पढ़ें:7 वर्षीय मासूम को घर से उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला शव, क्षेत्र में हड़कंप
तेंदुए के पकड़े जाने की पुष्टि वन विभाग के एसडीओ राकेश कुमार डामोर ने की है, राकेश कुमार ने बताया कि सात साल के आनंद की जान लेने वाले तेंदुए को पिंजरे में बकरी बांधकर पकड़ने का प्रयास किया गया था. जिसमें वन विभाग की टीम को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि पिंजरे में कैद तेंदुआ मादा है, जिसका मेडिकल किया जा रहा है. तेंदुए को कहां छोड़ा जाएगा इसका फैसला वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद लिया जाएगा.
आदमखोर तेंदुए के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.