मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में मिला एक और कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 79 - कोरोना वायरस

धार में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. साथ ही 23 लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

Another corona infected found in Dhar, number of patients increased to 79
धार में मिला एक और कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 79

By

Published : May 8, 2020, 10:41 PM IST

धार। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है, आज ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित का एक केस सामने आया है. जिसके बाद धार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है, डेहरी निवासी 70 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है महिला को पहले से ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. जिसे इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

वहीं धार जिले से आज कोरोना संक्रमण से संबंधित 23 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, वहीं 8 मई तक जिले में 1186 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. जिसमें से 729 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और 79 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 271 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है जिसमें पता चलेगा की यह लोग संक्रमित हैं या नहीं.

आपको बता दें कि धार जिले में कोरोना वायरस से जंग जीतकर 26 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में एक युवक कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत भी हो चुकी है, जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए धार प्रशासन ने पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details