मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में अनूठी शादीः सिर्फ 500 रुपए में City Magistrate ने Army Major से कोर्ट में किया विवाह - धार ब्रेकिंग न्यूज

धार में साेमवार काे सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) और आर्मी मेजर (Army Major) ने मात्र 500 रुपए खर्च कर काेर्ट में सादगी से शादी की. सादगी से हुई सरकारी अधिकारियों की इस शादी की चर्चा प्रदेशभर में होने लगी है.

unique wedding in dhar
धार में अनूठी शादी

By

Published : Jul 13, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 6:57 PM IST

धार। सामान्य तौर पर शासकीय अधिकारी की शादी में अक्सर आपने चमक-धमक और खर्चीले इंतजाम देखे होंगे. लेकिन धार में साेमवार काे सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) और आर्मी मेजर (Army Major) ने बेहद सादगी से काेर्ट में शादी की. बिना बैंड-बाजा और बारात के हुई इस शादी में फूल-माला और मिठाई के नाम पर सिर्फ 500 रुपए खर्च हुए. शादी के बाद सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का पंजीयन भी कराया. इस शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिजन और स्टाफकर्मी शामिल हुए.

धार में 500 रुपए में हुई शादी

कोरोना के कारण दो साल से टल रही थी शादी

मूलरूप से भाेपाल की रहने वाली धार सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जाेशी का रिश्ता परिजनाें ने भाेपाल में ही रहने वाले और वर्तमान में लद्दाख में पदस्थ आर्मी मेजर अनिकेत चतुर्वेदी के साथ तय किया. दोनों फिलहाल अधिकारी है, काेराेना के चलते शादी दाे साल से टल रही थी. इसके बाद दोनों ने परिजनाें की सहमति से समाज में एक संदेश देने का भी निर्णय लिया था. परिजनों की सहमति के बाद धार काेर्ट परिसर में बिना शोर-शराबे और महंगे इंतजाम से दूर रहकर सादगी से कोर्ट मैरिज कर शादी का पंजीयन कराया.

एक दूसरे को वरमाला पहनाते दूल्हा-दुल्हन

साध्वी प्रज्ञा सिंह के बंगले पर हुई दो गरीब बेटियों की शादी, खुशी में सांसद भी झूमीं

लोगों को भी शादी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए

दुल्हन और सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी ने बताया कि गत दाे साल से काेराेना संक्रमण का दौर चल रहा है. ऐसे समय में मैंने काेराेना याेद्धा के रूप में सेवा देना जरूरी समझा. दूसरी लहर में भी हमने कई लाेगाें काे खाेया हैं. इस समय संक्रमण कम जरूर हुआ, लेकिन काेराेना अभी गया नहीं है. लाेग भी नियमाें का पालन करें और शादियाें में फिजूलखर्च न करें. इसके लिए हमने यह निर्णय लेकर शादी की.

सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी

मंडप के बाहर बाबू-सोना कहकर चीखती रही प्रेमिका, प्रेमी ने किसी और से रचाई ली शादी

शादी में खर्च करने से लड़की के परिवार पर बढ़ता है बोझ

शिवांगी जाेशी ने बताया कि मैं शुरुआत से ही फिजूलखर्च के खिलाफ हूं. शादी में फिजूलखर्च से न केवल लड़की के परिवार पर बोझ पड़ता है, बल्कि पैसों का दुरुपयोग भी होता है. शादी के बाद हमने धारेश्वर मंदिर पहुंच कर भगवान धारनाथ से आशीर्वाद लिया. इस शादी में परिजनाें के साथ कलेक्टर आलाेक कुमार सिंह, एडीएम सलाेनी सिड़ाना सहित स्टाफ के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.

Last Updated : Jul 13, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details