धार। सरदार सरोवर बांध में जल भराव के जिले में नर्मदा किनारे बना कोटेश्वर धाम का आश्रम भी जलमग्न हो गया है, लेकिन पिछले 28 सालों से चल रही अखंड राम धुन आज भी जारी है. अखंड जाप करने वाले लोगों की मांग है, कि उन्हें कोटेश्वर धाम की तरह ही नर्मदा किनारे स्थाई स्थान दिया जाए, जहां वह अपना अखंड़ जाप जारी रख सकें.
धार: पिछले 28 साल से जारी है अखंड राम धुन, बाढ़ का भी नहीं हुआ असर - धार न्यूज
धार जिले में नर्मदा किनारे बना कोटेश्वर धाम सरदार सरोवर बांध के जल भराव में डूब गया है, बावजूद इसके वहां चल रहा अखंड जाप जारी है.
28 साल से जारी है अखंड राम धुन
डूब में आने के बाद प्रशासन ने आश्रम को खाली करा कर संतों के लिए निसरपुर के पास कोठड़ा गांव मे अस्थाई व्यवस्था कराई है. जिसका संतों और आमजन ने विरोध किया. अखंड जाप करने वाले लोगों की मांग है, कि उन्हें कोटेश्वर धाम की तरह ही नर्मदा किनारे स्थाई स्थान दिया जाए, जहां वह अपना अखंड़ जाप जारी रख सकें.