सीरवी समाज ने आई माता का मनाया जन्मोत्सव, निकाली शोभायात्रा - शोभायात्रा
जिले में सीरवी समाज द्वारा आईमाता का 604 वां जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमें युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
आईमाता का 604 वां जन्मोत्सव
धार। जिले के गंधवानी में भक्ति में लीन क्षत्रीय सीरवी समाज ने भादवी बीज आई माता जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य चल समारोह और शोभायात्रा निकाली.
इस शोभायात्रा में घोड़े पर बैठी बालिकाएं धर्म ध्वजा लिए चल रही थी. वहीं इस अवसर पर आई माता की झांकी भी निकाली गई, जिसमें नगरवासियों ने आई माता के चित्र के दर्शन किए. साथ ही क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री उमंग सिंघार ने भी समाज जनों का स्वागत किया.