धार। मनावर में कॉलोनाईजरों ने खुद की कृषिभूमि के साथ शासकीय भूमि को भी अतिक्रमण कर उन पर प्लॉट काट दिए. इस मामले को लेकर मनावर एसडीएम ने तहसीलदार और पटवारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की है. अमले ने दो कॉलोनाइजर द्वारा अधिग्रहण की हुई शासकीय भूमि को अपने कब्जे में लिया है.
कॉलोनाइजर के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का डंडा, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप - मध्यप्रदेश न्यूज
खुद की कृषिभूमि के साथ शासकीय भूमि को भी बेचने के मामले में प्रशासन ने मनावर के दो कॉलोनाइजर्स पर कार्रवाई की है.
भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
राजस्व अधिकारी सत्यनारायण दर्रो ने तहसीलदार सीएस धारवे, नायब तहसीलदार और पटवारियों के साथ दो कालोनियों से कब्जे में ली गई सरकारी जमीन को जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया. दोनों कॉलोनियों में भूमाफियाओं ने शासकीय भूमि पर भी प्लॉट काटकर बेच दिए. दोनों कॉलोनियों में कोई सुविधा भी नहीं है. कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है.