धार। 19 मई को धार में मतदान होना है, जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आज निर्वाचन दल को मतदान सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर दीपक सिंह ने मतदाताओं से बढ़- चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
धार: मतदान के लिए तैयारियां पूरी, निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से की बढ़- चढ़कर मतदान करने की अपील - निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की अपील
19 मई को होने वाले मतदान के लिए रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने मतदाताओं से बढ़- चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जिले के मतदान केंद्रों पर स्पेशल पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है. बता दें कि धार संसदीय क्षेत्र 17 लाख 85 हजार 847 मतदाता है. जिनके लिए जिलेभर में 2 हजार 226 मतदान केंद्रों बनाए गए है. बेहतर मतदान को लेकर धार कलेक्टर दीपक ने बताया कि हमने मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए विभिन्न स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाये है. जिसके चलते लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आई है.
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में अच्छे से अच्छा मतदान हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है. मतदाताओं से अपील करते हुए धार कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा 19 मई को धार संसदिय क्षेत्र के सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें और नैतिक मतदान करें. किसी भी प्रभाव या प्रलोभन में आकर मतदान ना करें.