धार। जिले में बारिश के बाद सड़कों की हालत खराब है. जिसके बाद प्रशासन ने ठेकेदारों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है. अब एसडीएम नेहा साहू के आदेश पर कानवन पुलिस ने वेस्टर्न एमपी इंफ्रास्ट्रक्चर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फोरलाइन सड़क खराब होने के बाद प्रशासन ने कसा कंपनी पर शिकंजा, मैनेजर पर मामला दर्ज - dhar news
जिला प्रशासन ने खराब सड़क निर्माण में कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एसडीएम के आदेश के बाद एसआई एसएस वास्कले ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नयागांव फोरलाइन के हालात खराब हैं, जिसके कारण रोज इस रोड से गुजरने वाले लोगों के साथ हादसे बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद जनता के हितों का ध्यान रखते हुए कंपनी के मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि एसडीएम ने कंपनी से पहले ही जवाब तलब किया था, लेकिन मैनेजर ने गोलमोल जवाब देते हुए भ्रमित करने का काम किया. इसकी पुष्टि के लिए एसडीएम ने नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की टीम बनाकर रिपोर्ट बुलाई थी, जिसमें बताया गया था कि मौके पर जवाब में बताए गए कार्यों से उलट स्थिति है. इस पर एसडीएम ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे.