धार। वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग को उन लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, जिन्होंने आयकर रिटर्न नहीं भरा है. अब आयकर विभाग रिटर्न नहीं भरने वालों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. दरअसल नोटबंदी के समय बड़ी संख्या में देश में लोगों ने 10 लाख से अधिक की राशि अपने बैंक खातों में जमा करवाई थी, जिन पर उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना था, लेकिन उन्होंने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं किया है.
IT रिटर्न नहीं भरने वालों की अब खैर नहीं, सख्त कार्रवाई के मूड में डिपार्टमेंट - धार
आयकर विभाग अब उन लोगों पर शिकंजा कसने जा रहा है, जिन्होनें अभी तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है.
बात करें धार जिले की तो नोटबंदी के समय पूरे जिले में 113 लोग ऐसे थे, जिन्होंने 10 लाख रुपए से अधिक की राशि अपने बैंक खातों में जमा करवाई थी. ऐसे 113 लोगों ने बैंक खातों के माध्यम से 162 करोड़ 30 लाख 32 हजार रुपये जमा करवाए थे. विभाग द्वारा कई बार नोटिस भेजने के बाद भी लोगों ने अभी तक अपना रिटर्न नहीं जमा करवाया है. ऐसे में अब वित्त मंत्रालय के निर्देश पर आयकर विभाग नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई करेगा.
आयकर विभाग की सख्त कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जिला आयकर अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि नोटबंदी के समय जिले में 113 लोग ऐसे थे. जिन्होंने 10 लाख से अधिक की राशि अपने बैंक खातों में जमा करवाई थी पर उन्होंने इस पर लगने वाला रिटर्न कई नोटिस के बाद भी अभी तक नहीं भरा है. अब वित्त मंत्रालय का सख्त निर्देश है कि उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उनसे यह जवाब भी मांगा जाए कि उन्होंने जो राशि बैंक खातों में जमा करवाई थी. वह कहां से लाए थे और उन्होंने अभी तक उसका रिटर्न क्यों नहीं भरा है.