मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्थानीय प्रशासन ने की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई , सड़क किनारे मौजूद कब्जे हटाए - manavar news

धार जिले की मनावर तहसील में स्थानीय प्रशासन ने रोड़ किनारे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की. जिसमें दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमणों को हटाया गया. ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो सके.

स्थानीय प्रशासन ने की दुकानदारों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 20, 2019, 6:44 AM IST

धार। जिले की मनावर तहसील में स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे अवैध अतिक्रमणों को हटाया. इन अतिक्रमणों के चलते शहर में यातायात व्यवस्था का बुरा हाल था.

स्थानीय प्रशासन ने की दुकानदारों पर कार्रवाई, हटवाए सड़क किनारे के कब्जे

तहसील के स्थानीय प्रशासन ने सड़क किनारे लगे हांथ ठेले वालों और दुकानदारों के कब्जों को हटाया गया. जिसमें दुकानदारों ने दुकानों के आगे अतिक्रमण कर टीन शेड लगा रखे थे जिन्हें तोड़ दिया गया. साथ ही दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी गई. इस कार्रवाई में एसडीएम सत्यनारायण दर्रो समेत टी आई संजय रावत नगर पालिका सीएमओ कैलाशचंद भी शामिल थे.

एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते बाधित हो रही थी. शहर के लोगों को आये दिन ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता था. इसलिए स्थानीय प्रशासन ने शहर में अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details